Posts

हम पेड़ लगाने के महत्व को पहचाने : कलेक्टर श्री अमन बीरसिंह बैस

Image
  बैतूल मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के कोरोना वॉलिंटियर्स एवं रेड क्रॉस वॉलिंटियर्स द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर श्री अमन बीरसिंह बैंस ने  आंवले का पौधा एवं अपर कलेक्टर श्री जे पी सचान द्वारा बेलपत्र का पौधा एवं स्टेनो श्री मुकेश गुमास्ता ने पीपल का पौधा  एवं प्रत्याशा महिला एवं बाल उत्थान समिति की अध्यक्ष कुमारी तूलिका पचोरी विशाल युवा हिंदू वाहिनी से श्रीमती सोनल पाटिल के साथ पौधारोपण  किया गया। अंकुर योजना के तहत पौधारोपण कर वायुदूत एप पर भी अपलोड किया गया। कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने कहा कि यह समय है कि हम पेड़ लगाने के महत्व को पहचाने और इसी दिशा में जो कुछ भी हम कर सकते हैं उस में योगदान देने की जिम्मेदारी लें। अपर कलेक्टर श्री जेपी सचान ने कहा कि पेड़ हमारे अस्तित्व के लिए अत्यंत आवश्यक है। कुमारी तूलिका पचौरी ने कहा कि हमारी संस्था का उद्देश्य है पेड़ लगाने के प्रति जागरूकता फैलाना इसीलिए हमारे द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है श्रीमती सोनल पाटिल ने कहा कि पेड़ लगाने का मूलभूत कारण है ऑक्सीजन की प्राप्ति और पक्षियों एवं जानवरों के लिए आश्...

सार्वजनिक रूप से गणेश विसर्जन पर रहेगी पाबंदी:एसडीएम

Image
शंाति समिति की बैठक में व्यवस्थाएं करने विभागों को दिये निर्देश मुलताई। नवागत आईएएस एसडीएम हरसिमरन प्रीत कौर ने नगर के जनपद पंचायत सभाकक्ष में गणमान्य नागरिकों के साथ शांति समिति की बैठक में हिस्सा लिया। बैठक प्रारंभ होने के पूर्व उन्होने बैठक में मौजूद गणमान्य नागरिकों व पत्रकारों से परिचय प्राप्त किया। जिसके बाद उन्होने कहा कि कोविड-19 के चलते आगामी दिनों में गणेश विसर्जन व ताजिया के सार्वजनिक रूप से आयोजन पर पाबंदी रहेगी। उन्होने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी तरह के सार्वजनिक रूप से भीड़ के लिए किसी तरह की कोई परमिशन नहीं मिलेगी। उन्होने पुलिस विभाग को सुरक्षा व्यवस्था बनाने के निर्देश दियेे। साथ ही नगर पालिका व जनपद के कर्मचारियों की विसर्जन के दौरान व्यवस्था बनाने के साथ ही मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिये। शांति समिति की बैठक में मौजूद गणमान्य नागरिकों से आईएएस अधिकारी द्वारा सुझाव मांगे गए। बैठक में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत शर्मा, हाजी शमीम खान, किशोर सिंह परिहार, हनी भार्गव, मनीष माथनकर, निखिल जैन, नमन अग्रवाल, दिनेश कालभोर, जाकीर भाई, उदय जोशी सहित पत्रकारगण मौज...

क्षेत्र के जलाशयों, कुओं व तालाबों में गम्बुसिया मछली का किया जा रहा संचयन

Image
मुलताई। नगर सहित आंचलिक क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मच्छरों के लार्वाभक्षी गम्बुसिया मछली का संचयन जलाशयों, कुओं व तालाबों में किया जा रहा है। गुरूवार को ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर पल्लव अमृतफले के निर्देशन में मलेरिया निरिक्षक दिवाकर किनकर, तेजकरण सांवले, हरिश सोन कुसले, जगदीश पहाड़े द्वारा ग्राम परमंडल के सार्वजनिक कुंए में देहगुड़ जलाशय, ताप्ती सरोवर सहित अन्य छोटे तालाबों, पोखरों में गम्बुसिया मछली का संचयन किया जा रहा है। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर पल्लव अमृतफले ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के समस्त कर्मचारी एएनएम आशा एवं आशा सहयोगियों को मच्छरों की उत्पत्ति रोकने के लिए प्रति सप्ताह लार्वा सर्वे करने के निर्देश दिये है। साथ ही ग्रामीणों को मच्छरों की उत्पत्ति रोकने मलेरिया, डेंगू, चिकन गुनिया से बचाव हेतु पानी के टांको को सप्ताह में एक बार साफ करने संबंधी जानकारी ग्रामीणों को देने के निदेश भी दिये है। साथ ही बुखार आने पर ग्राम आरोग्य केन्द्र में आशा कार्यकर्ताओं से रक्त की जांच करवाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करने के निर्देश भी दिये है।

किसान से 50 हजार रूपए छीन कर भागे 2 नाबालिग 4 घंटे में पुलिस के हत्थे चढ़े

Image
मुलताई । नगर के रेल्वे स्टेशन मार्ग पर बिस्किट का घोल किसान की शर्ट पर डालकर किसान के हाथ से थैली में रखे 50 हजार रूपए लेकर भागने वाले दो नाबालिग घटना को अंजाम देने के 4 घंटे बाद पुलिस के हत्थे चढ़ गए।  पुलिस ने दोनों नाबालिगों के पास से किसान से छीन कर ले गए 50 हजार रुपए बरामद भी बरामद किए हैं। थाना प्रभारी संतोष पंद्रे ने बताया कि बुधवार को दोपहर में ग्राम बरखेड़ निवासी कमल किशोर साहू ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि वह अपने पिता के साथ कृषि भूमि के अधिग्रहण के एवज में मिली मुआवजा राशि बैंक से निकाल कर अपने खाते में जमा करने मुलताई आया था। दोपहर में उसने पंजाब नेशनल बैंक के खाते से 50 हजार रुपए निकालें और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के खाते में जमा करने गया। बैंक में लंच टाइम होने के कारण वह बैंक से निकलकर कियोस्क सेंटर जा रहा था उसी दौरान रेलवे स्टेशन रोड पर हिमानी कंप्यूटर के सामने पीठ पर कोई गीली वस्तु चिपकी होने का अहसास हुआ तो कमल किशोर ने हाथ लगाकर देखा गंदगी लगी होने के चलते  शर्ट उतार कर देखा। उसी दौरान 15-16 साल आयु के दो लड़के कमल किशोर के पास आए और हाथ ...

केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने किए मध्यप्रदेश की 11 हजार 27 करोड की सड़कों के लोकार्पण और शिलान्यास

Image
मध्यप्रदेश मध्यप्रदेश की पर्यटन और हस्तशिल्प की पहचान को स्थापित करेंगी नई सडकें हरदा-बैतूल चार लेन मार्ग का चौड़ीकरण (चिचोली-बैतूल) लागत 620 करोड़, लम्बाई 40 किलोमीटर एवं हरदा-बैतूल चार लेन चौड़ीकरण (हरदा टेमगांव) - लागत 555 करोड़, लम्बाई 30 _ किलोमीटर मार्ग का शिलान्यास सांसद श्री डीडी उइके ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास/लोकार्पण कार्यक्रम में लिया भाग केन्द्रीय सडक निधि से 700 करोड़ देने की सहमति आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए केन्द्र सरकार करेगी अधिकतम सहयोग मध्यप्रदेश की पर्यटन  भोपाल,ताप्ती समन्वय, 25 अगस्त 2020, ब्यूरो। केन्द्रीय सडक परिवहन और राजमार्ग एवं सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री श्री नितिन गडकरी ने मध्यप्रदेश की अनेक सडकों के लोकार्पण के साथ ही नए कार्यों के लिए आधारशिला रखी। वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से कुल 11 हजार 427 करोड़ की लागत से 1361 किमी लम्बाई की 45 सडक परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण संपन्न हुए। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय स्थित कक्ष से इसमें हिस्सा लिया, जबकि वर्चुअल कार्यक्रम में केंद्र सरकार और प्रदेश के कई मंत...

अनैतिक संसाधनों का उपयोग कर सरकार गिराने वाली भाजपा सरकार को बर्खास्त करने की मांग महामहीम राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

Image
मुलताई। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा महामहीम राष्ट्रपति के नाम तहसील कार्यालय पहुंचकर अनैतिक संसाधनों का उपयोग कर सरकार गिराने वाली भाजपा सरकार को बर्खास्त किये जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि मध्यप्रदेश में विगत दिवस प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बैठक में जिसका ऑडियों सार्वजनिक हुआ है में स्वीकार किया है कि मध्यप्रदेश की कमलनाथ की सरकार को भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व के कहने पर सरकार को गिराया गया। उक्त ऑडियों में यह भी बताया है कि वह सरकार ना गिराई जाती तो भाजपा बर्बाद हो जाती। सरकार गिराने के लिए ज्योतिरादित्या सिंधिया और तुलसीराम सिलावट अगर साथ नहीं देते तो सरकार क्या गिर सकती थी? ज्ञापन में यह उल्लेख किया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की यह स्वीकारोक्ति भाजपा के अध्यक्ष गृहमंत्री एवं प्रधानमंत्री की ओर इशारा करती है। ज्ञापन के माध्यम से महामहीम राष्ट्रपति से संबोधित कहा है कि देश के लोकतंत्र के सजग प्रहरि की भूमिका में आप है। देश की 133 करोड़ जनता ने संविधान की रक्षा करने का दायित्व आपको दिय...

सूरत से उड़ीसा के लिए सायकल से निकल पड़े मजदूर

Image
मुलताई पहुंचने पर समाजसेवियों ने उपलब्ध कराया भोजन मुलताई । लॉकडाउन के चलते आवागमन के सभी साधन बंद होने पर दूसरे प्रांतो में मजदूरी पर गए मजदूरों को काम धंधा बंद होने पर दो वक्त के भोजन के लाले पढऩे लगे तो उन्होने हर हाल में अपने गांव पहुंचने के लिए ठान ली और निकल पड़े। कई मजदूर पैदल ही चल पड़े। इसी कड़ी में गुरूवार रात्री उड़ीसा प्रांत के गंजाम जिले के एक दर्जन से अधिक मजदूर जो कि गुजरात के सूरत शहर में कई वर्षों से रहकर कपड़ा मीलों में काम कर रहे थे। कोरोना संक्रमण महामारी के चलते सभी काम धंधे लॉकडाउन के चलते बंद हो जाने पर मजदूरों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया था। पहले 21 दिन के लॉकडाउन को मजदूरों ने जैसे तैसे निकाला। जबकि 14 अपै्रल को दोबारा प्रधानमंत्री द्वारा 19 दिन का लॉकडाउन बढ़ाते हुए 3 मई तक किये जाने की घोषणा की थी। मजदूरों का दिल बैठ गया और उन्होने सूरत से उड़ीसा तक लगभग 2400 किलो मीटर का सफर सायकल से पूरा करने की ठान ली और निकल पड़े। गुरूवार को रात 9 बजे लगभग फोरलेन पर ग्राम भिलाई के पास स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप पर आधा दर्जन से अधिक युवक सायकल पर अपना सामान बांधे...