हम पेड़ लगाने के महत्व को पहचाने : कलेक्टर श्री अमन बीरसिंह बैस

बैतूल मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के कोरोना वॉलिंटियर्स एवं रेड क्रॉस वॉलिंटियर्स द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर श्री अमन बीरसिंह बैंस ने आंवले का पौधा एवं अपर कलेक्टर श्री जे पी सचान द्वारा बेलपत्र का पौधा एवं स्टेनो श्री मुकेश गुमास्ता ने पीपल का पौधा एवं प्रत्याशा महिला एवं बाल उत्थान समिति की अध्यक्ष कुमारी तूलिका पचोरी विशाल युवा हिंदू वाहिनी से श्रीमती सोनल पाटिल के साथ पौधारोपण किया गया। अंकुर योजना के तहत पौधारोपण कर वायुदूत एप पर भी अपलोड किया गया। कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने कहा कि यह समय है कि हम पेड़ लगाने के महत्व को पहचाने और इसी दिशा में जो कुछ भी हम कर सकते हैं उस में योगदान देने की जिम्मेदारी लें। अपर कलेक्टर श्री जेपी सचान ने कहा कि पेड़ हमारे अस्तित्व के लिए अत्यंत आवश्यक है। कुमारी तूलिका पचौरी ने कहा कि हमारी संस्था का उद्देश्य है पेड़ लगाने के प्रति जागरूकता फैलाना इसीलिए हमारे द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है श्रीमती सोनल पाटिल ने कहा कि पेड़ लगाने का मूलभूत कारण है ऑक्सीजन की प्राप्ति और पक्षियों एवं जानवरों के लिए आश्...