लोगों के खातों में आए पैसे तो भूले सोशल डिस्टेंसिंग, बैंकों में उमड़ी भीड़
लोगों के खातों में आए पैसे तो भूले सोशल डिस्टेंसिंग, बैंकों में उमड़ी भीड़
भौरा :- जनधन खातों में पैसे आने के बाद बड़ी संख्या में लोग की भीड़ पंजाब नेशनल बैंक पहुंची।बैंक प्रबंधन इस भीड़ को काबू कर पाने में नाकाम साबित हुआ। लोग पूरी तरह से सोशिल डिस्टेंसिंग नियम की अनदेखी करते रहे। उन्हें सिर्फ अपने पैसे निकालने की जल्दी मची थी। बैंक में सुबह से ही लोगों की भीड़ जमा हो गई ,एक और पुरुषों की लाईन में लगभग 100 से 150 लोग एवं दूसरी ओर महिलाओं की लम्बी लाईन में कम से कम 100 से भी अधिक महिलाये पैसे लेने बैंक आई हुई थी। बता दे की बैंक आने वाले अधिकांश ग्रामीण 35 से 40 किलो मीटर की दुरी तय कर जरुरत के लिए पैसे निकलने बैंक आये हुए है। गरीब वर्ग को इस लॉकडाउन की वजह से सबसे ज्यादा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. लेकिन सरकार हर तरह से इन लोगों की मदद करने में जुटी है।
जनधन योजना के तहत लोगों के बैंक अकाउंट में 500 रुपये आए हैं. इसके अलावा वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन के पैसे भी लोगों के अकाउंट में आ गए हैं। इन पैसों को निकालने के लिए नगर में बैंकों के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लग गई हैं. लेकिन लोग सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन करते नजर नहीं आए। जिसकी जानकारी चौकी प्रभारी एसआई विनोद शंकर यादव को मिलते ही दलबल सहित बैंक पंहुचे। और लोगों को सोशल डिस्टेंस के प्रति जागरूक करते हुए निर्धारित दुरी पर खड़े करवा करा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया।
चौकी प्रभारी एसआई विनोद शंकर यादव ने बताया की शासन द्वारा जनधन योजना के खातों में , उज्जवला योजना में निःशुल्क गैस सिलेंडर हेतु एवं मजदूरों हेतु मुख्यमंत्री कर्मकार योजना के पंजीकृत लोगों को सहायता राशि दी गई है। इसी वजह से बैंकों में भीड़ हो रही है। चूँकि ग्रामीण बड़ी दूर दूर से बड़ी उत्साह से आते है ऐसे में इन्हे लौटना भी उचित नहीं है , जिन्हे सहयोग करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करा लाईन में लगाया गया है। साथ ही मास्क भी उपलब्ध कराये गए है।
बैंकों में लग रही है कतार,सोशल डिस्टेंसिंग तार-तार
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन करने के बारे में बार-बार कहा जा रहा है। बैंकों के बाहर खड़े हुए लोग इस नियम का पालन नहीं कर रहे हैं। लोग में अपना पैसा निकालने के लिए होड़ मच गई है, जिसकी वजह से वो सोशल डिस्टेंसिंग नियम की पूरी तरह से अनदेखी कर रहे हैं।