अनैतिक संसाधनों का उपयोग कर सरकार गिराने वाली भाजपा सरकार को बर्खास्त करने की मांग महामहीम राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन


मुलताई। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा महामहीम राष्ट्रपति के नाम तहसील कार्यालय पहुंचकर अनैतिक संसाधनों का उपयोग कर सरकार गिराने वाली भाजपा सरकार को बर्खास्त किये जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि मध्यप्रदेश में विगत दिवस प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बैठक में जिसका ऑडियों सार्वजनिक हुआ है में स्वीकार किया है कि मध्यप्रदेश की कमलनाथ की सरकार को भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व के कहने पर सरकार को गिराया गया। उक्त ऑडियों में यह भी बताया है कि वह सरकार ना गिराई जाती तो भाजपा बर्बाद हो जाती। सरकार गिराने के लिए ज्योतिरादित्या सिंधिया और तुलसीराम सिलावट अगर साथ नहीं देते तो सरकार क्या गिर सकती थी?
ज्ञापन में यह उल्लेख किया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की यह स्वीकारोक्ति भाजपा के अध्यक्ष गृहमंत्री एवं प्रधानमंत्री की ओर इशारा करती है। ज्ञापन के माध्यम से महामहीम राष्ट्रपति से संबोधित कहा है कि देश के लोकतंत्र के सजग प्रहरि की भूमिका में आप है। देश की 133 करोड़ जनता ने संविधान की रक्षा करने का दायित्व आपको दिया है। कांग्रेस कार्यकर्ता आग्रह करते है कि अनैतिक हथकंडे अपनाकर चुनी हुई सरकार को गिराने के प्रयासों की अनदेखी की गई तो भविष्य में चुनाव की प्रक्रिया ही मूल्यहीन हो जाएगी। जिसके परिणाम यह होंगे की कोई भी दल चंद विधायकों को लालच देकर सरकारों को अस्थीर करता रहेगा। संविधान ने सरकार चुनने का जो अधिकार मतदाता को दिया है, इन हथकंडो से मतदान की शक्ति भी प्रभावशील हो जाएगी। ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि कथित ऑडियों वीडियों की फॉरेंसिंक जांच के निर्देश देकर जनता के अधिकार की रक्षा हेतु निर्देशित करे व अनैतिक संसाधनों का उपयोग कर सरकारों को अपदस्थ करने के हथकंडो की गहन जांच करवाए एवं सिद्ध होने पर एसी सरकार को बर्खास्त कर लोकतंत्र की रक्षा किये जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपते समय ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।


Popular posts from this blog

हम पेड़ लगाने के महत्व को पहचाने : कलेक्टर श्री अमन बीरसिंह बैस

लोगों के खातों में आए पैसे तो भूले सोशल डिस्टेंसिंग, बैंकों में उमड़ी भीड़

क्षेत्र के जलाशयों, कुओं व तालाबों में गम्बुसिया मछली का किया जा रहा संचयन