किसान से 50 हजार रूपए छीन कर भागे 2 नाबालिग 4 घंटे में पुलिस के हत्थे चढ़े


मुलताई। नगर के रेल्वे स्टेशन मार्ग पर बिस्किट का घोल किसान की शर्ट पर डालकर किसान के हाथ से थैली में रखे 50 हजार रूपए लेकर भागने वाले दो नाबालिग घटना को अंजाम देने के 4 घंटे बाद पुलिस के हत्थे चढ़ गए। 
पुलिस ने दोनों नाबालिगों के पास से किसान से छीन कर ले गए 50 हजार रुपए बरामद भी बरामद किए हैं। थाना प्रभारी संतोष पंद्रे ने बताया कि बुधवार को दोपहर में ग्राम बरखेड़ निवासी कमल किशोर साहू ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि वह अपने पिता के साथ कृषि भूमि के अधिग्रहण के एवज में मिली मुआवजा राशि बैंक से निकाल कर अपने खाते में जमा करने मुलताई आया था। दोपहर में उसने पंजाब नेशनल बैंक के खाते से 50 हजार रुपए निकालें और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के खाते में जमा करने गया। बैंक में लंच टाइम होने के कारण वह बैंक से निकलकर कियोस्क सेंटर जा रहा था उसी दौरान रेलवे स्टेशन रोड पर हिमानी कंप्यूटर के सामने पीठ पर कोई गीली वस्तु चिपकी होने का अहसास हुआ तो कमल किशोर ने हाथ लगाकर देखा गंदगी लगी होने के चलते  शर्ट उतार कर देखा। उसी दौरान 15-16 साल आयु के दो लड़के कमल किशोर के पास आए और हाथ में रखी रुपयों से भरी थैली छीनने लगे। कमल किशोर कुछ समझ पाता तब तक यह दोनों बालक 50 हजार रुपयों से भरी थैली छीन कर रेलवे स्टेशन की तरफ भाग गए। टीआई श्री पंद्रे ने बताया कि किसान कमल किशोर की सूचना पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ लूट का केस दर्ज कर तत्काल आरोपियों की खोजबीन के लिए एसपी सिमाला प्रसाद और एसडीओपी नम्रता सोंधिया के मार्गदर्शन में टीम गठित की। टीम में उपनिरीक्षक रमेश पिपलोदिया] प्रधान आरक्षक रवींद्र नागले रोहित कुशवाहा रामानंद धुर्वे मंगेश बलवंत और महिला आरक्षक पुष्पा धुर्वे को शामिल कर  आरोपियों की खोजबीन प्रारंभ की इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम कडिय़ां थाना पचौर जिला राजगढ़ निवासी दो नाबालिगों को रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ा पूछताछ में दोनों आरोपियों ने रुपए की थैली लेकर भागने की बात कबूली दोनों के पास से किसान से लूट कर ले गए 50 हजार रुपए भी बरामद किए हैं दोनों नाबालिक राजगढ़ भागने की तैयारी में थे, लेकिन पुलिस की तत्परता से घटना के 4 घंटे बाद ही पुलिस की गिरफ्त में आ गए।


Popular posts from this blog

हम पेड़ लगाने के महत्व को पहचाने : कलेक्टर श्री अमन बीरसिंह बैस

लोगों के खातों में आए पैसे तो भूले सोशल डिस्टेंसिंग, बैंकों में उमड़ी भीड़

क्षेत्र के जलाशयों, कुओं व तालाबों में गम्बुसिया मछली का किया जा रहा संचयन