क्षेत्र के जलाशयों, कुओं व तालाबों में गम्बुसिया मछली का किया जा रहा संचयन


मुलताई। नगर सहित आंचलिक क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मच्छरों के लार्वाभक्षी गम्बुसिया मछली का संचयन जलाशयों, कुओं व तालाबों में किया जा रहा है। गुरूवार को ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर पल्लव अमृतफले के निर्देशन में मलेरिया निरिक्षक दिवाकर किनकर, तेजकरण सांवले, हरिश सोन कुसले, जगदीश पहाड़े द्वारा ग्राम परमंडल के सार्वजनिक कुंए में देहगुड़ जलाशय, ताप्ती सरोवर सहित अन्य छोटे तालाबों, पोखरों में गम्बुसिया मछली का संचयन किया जा रहा है। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर पल्लव अमृतफले ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के समस्त कर्मचारी एएनएम आशा एवं आशा सहयोगियों को मच्छरों की उत्पत्ति रोकने के लिए प्रति सप्ताह लार्वा सर्वे करने के निर्देश दिये है। साथ ही ग्रामीणों को मच्छरों की उत्पत्ति रोकने मलेरिया, डेंगू, चिकन गुनिया से बचाव हेतु पानी के टांको को सप्ताह में एक बार साफ करने संबंधी जानकारी ग्रामीणों को देने के निदेश भी दिये है। साथ ही बुखार आने पर ग्राम आरोग्य केन्द्र में आशा कार्यकर्ताओं से रक्त की जांच करवाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करने के निर्देश भी दिये है।


Popular posts from this blog

हम पेड़ लगाने के महत्व को पहचाने : कलेक्टर श्री अमन बीरसिंह बैस

लोगों के खातों में आए पैसे तो भूले सोशल डिस्टेंसिंग, बैंकों में उमड़ी भीड़