सार्वजनिक रूप से गणेश विसर्जन पर रहेगी पाबंदी:एसडीएम
शंाति समिति की बैठक में व्यवस्थाएं करने विभागों को दिये निर्देश
मुलताई। नवागत आईएएस एसडीएम हरसिमरन प्रीत कौर ने नगर के जनपद पंचायत सभाकक्ष में गणमान्य नागरिकों के साथ शांति समिति की बैठक में हिस्सा लिया। बैठक प्रारंभ होने के पूर्व उन्होने बैठक में मौजूद गणमान्य नागरिकों व पत्रकारों से परिचय प्राप्त किया। जिसके बाद उन्होने कहा कि कोविड-19 के चलते आगामी दिनों में गणेश विसर्जन व ताजिया के सार्वजनिक रूप से आयोजन पर पाबंदी रहेगी। उन्होने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी तरह के सार्वजनिक रूप से भीड़ के लिए किसी तरह की कोई परमिशन नहीं मिलेगी। उन्होने पुलिस विभाग को सुरक्षा व्यवस्था बनाने के निर्देश दियेे। साथ ही नगर पालिका व जनपद के कर्मचारियों की विसर्जन के दौरान व्यवस्था बनाने के साथ ही मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिये। शांति समिति की बैठक में मौजूद गणमान्य नागरिकों से आईएएस अधिकारी द्वारा सुझाव मांगे गए। बैठक में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत शर्मा, हाजी शमीम खान, किशोर सिंह परिहार, हनी भार्गव, मनीष माथनकर, निखिल जैन, नमन अग्रवाल, दिनेश कालभोर, जाकीर भाई, उदय जोशी सहित पत्रकारगण मौजूद थे। विसर्जन की व्यवस्था के लिए नगर पालिका सीएमओं राहूल शर्मा ने बताया कि नगर में 8 स्थानों पर ताप्ती जल भरकर रखा जाएंगा, जिनमें श्रद्धालुओं द्वारा घरों में स्थापित की गई मुर्तियों को पूजन उपरांत विसर्जन हेतु नगर पालिका को सौंपने की बात कहीं। वहीं ताजिये को लेकर अनुविभागीय अधिकारी ने कहा कि ताजिये कोरोना संक्रमण के दौरान नहीं निकाले। शांति पूर्वक घरों में ही मोहर्रम का पर्व सादगी पूर्वक मनाए। बाजार में होने वाली भीड़ को लेकर उन्होने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि कोविड-19 के नियमों का नगर में पालन नहीं हो रहा है। अधिकांश लोग बगैर मास्क व सोशल डिस्टेंस का पालन करते नजर नहीं आ रहे है जो चिंता का विषय है।
मां ताप्ती जल घरों में लाकर ही करे गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन:गगनदीप खेरे
शांति समिति की बैठक में संपादक गगनदीप खेरे द्वारा सुझाव देते हुए कहा कि श्रद्धालू मां ताप्ती का जल अपने-अपने घरों में ले जाकर टप या ड्रम में गणपति बप्पा की प्रतिमाओं का विसर्जन करे। प्रतिमा से निकली मिट्टी व पानी को गमलों में डाल दे, जिससे पर्यावरण व आस्था दोनों ही बने रहेंगे।
बाजार व बैंको में भीड़ प्रशासन की नाकामी को करती है उजागर:मनीष माथनकर
शांति समिति की बैठक में पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष मनीष माथनकर ने कहा कि बाजार व बैंक में उमडऩे वाली भीड़ प्रशासन की नाकामी को उजागर करती है। जब धार्मिक आयोजनों पर सामुहिक रूप से भीड़ एकत्र करने के प्रशासन द्वारा निर्देश जारी करते है। इसके ठीक विपरित बैंको व बाजार में सैकड़ो की संख्या में नागरिक कोरोना संक्रमण से बचाव के निर्देशों का खुलेआम उल्लंघन करती है जिससे यह स्पष्ट होता है कि प्रशासन बैंको व बाजारों में लगने वाली भीड़ को रोकने में नाकाम है।
प्रत्येक वार्डों में ताप्ती जल रखने की हो व्यवस्था:हनी भार्गव
गणेश विसर्जन को लेकर जनपद सभाकक्ष में आयोजित शांति समिति की बैठक में नगर मंडल अध्यक्ष हनी भार्गव ने सुझाव देते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ एकत्र नहीं हो इस हेतु नगर पालिका द्वारा प्रत्येक वार्डो में मां ताप्ती का जल मुहैया कराने हेतु पहल करनी चाहिए, ताकि श्रद्धालू भगवान गणेश की प्रतिमाओं को ताप्ती जल में समाहित कर विसर्जन हेतु नगर पालिका के कर्मचारियों को सौंप दे। जिससे श्रद्धालुओं की आस्था पर किसी तरह से आहत ना हो।